जिला कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर में मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा की 95वीं जयंती
कोरबा। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा की 95वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर कोरबा में 20 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मोतीलाल वोरा पार्षद चुने गये बाद में दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, फिर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, चार बार राज्यसभा सांसद के अलावा 18 वर्ष तक कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रहे।
सभापति श्यामसुंदर सोनी ने मोतीलाल वोरा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए बताया कि मोतीलाल वोरा में न तो अहंकार था और न ही पद पाने की लालसा थी। उन्हें जो मिलता था उसका सच्चे मन से पालन करते थे। उनके जैसा नेता आज की राजनीति में आदर्श नेता की तरह होते है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान के अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि मोतीलाल वोरा मोती की तरह चमकने वाला राजनेता थे। उनका जन्म 20 दिसंबर 1928 को जिला नागौर राजस्थान में हुआ था। उनके पिता मोहन लाल व माता अंबाबाई थी। उनका विवाह शांति देवी वोरा से हुआ था। मोतीलाल वोरा की चार बेटियां और दो बेटे हैं।
कार्यक्रम ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, पार्षद अनुज जायसवाल, रवि चंदेल, मुकेश राठौर, पूर्व पार्षद महेंद्र सिंह चौहान, रामगोपाल यादव, अविनाश बंजारे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, आनंद पालीवाल, वेदनायक, कन्हैया राठौर, कुंज बिहारी साहू, सुभाष राठौर, सीमा उपाध्याय, नारायण अग्रवाल, बंटी शर्मा, सुरेश पटेल, पुष्पा यादव, लक्ष्मी महंत, शशी अग्रवाल, संजू अग्रवाल, लखन लाल सहीस, मनीषा अग्रवाल, नारायण कुर्रे, अमरूदास महंत, मधु राजपूत, रामायण कुर्रे, प्रेम सिदार, अमृता उरांव, सुरेश कुमार अग्रवाल आदि ने मोतीलाल वोरा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
0 पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मोतीलाल वोरा को याद किया
पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्व. मोतीलाल वोरा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए मोतीलाल वोरा को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मोतीलाल वोरा जी का मार्गदर्शन उन्हें सदैव मिलते रहा है और आगे भी उनका आशीर्वाद बना रहेगा।