31 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत यहां लगेंगे शिविर
कोरबा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 31 दिसंबर 2023 को विकासखंड विकासखंड कटघोरा के ग्राम बिरदा में सुबह 10 बजे और गंगदेई में दोपहर 2 बजे से, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के घुंचापुर में 10 बजे से, लाद में दोपहर 2 बजे से, करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम जुनवानी में 10 बजे से तथा श्रीमार व बोड़ाछाप मे 2 बजे से, विकासखंड पाली के ग्राम मादन में 10 बजे से और सैला में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जाएगा।