HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ शुरू, 20 टीमें ले रही भाग

कोरबा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस में झोपड़ी पारा प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राज किशोर प्रसाद व विशिष्ट अतिथि पूर्व एल्डरमैन एस मूर्ति, पूर्व एल्डरमैन रामगोपाल यादव रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं।


रविवार को उद्घाटन मैच में टाइगर ऑफ माही तुलसी नगर की टीम और काशीनगर 11 की टीम ने भाग लिया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महापौर प्रसाद में दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद दोनों टीमों के कप्तान के सामने टॉस किया। तुलसी नगर की टीम ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया।


मुख्य अतिथि प्रसाद ने अपने उद्बोधन में बताया कि हर साल पंप हाउस में झोपड़ी पारा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है और क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाता है ताकि क्रिकेट के खिलाड़ी युवा साथी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और निरंतर प्रयास करते हुए क्रिकेट के फील्ड में एक अच्छा आयाम स्थापित कर अपने परिवार का और अपने जिले का नाम रोशन करते हैं। महापौर प्रसाद ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आयोजक टीम के पदाधिकारी चंद्रहास यादव, छबील कुमार पांडे, चंद्र कुमार पांडे, रोशन ठाकुर, सूरज पांडे, रितेश कुर्रे, शुभम केशरवानी, हर्ष तिवारी, अभय कर्ष, सुरेश पटेल, निखिल यादव, कारण यादव सहित भारी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए।