HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले राखड़ लोड वाहनों पर हुई कार्रवाई

0 कलेक्टर के निर्देश पर नियम विरुद्ध राखड़ परिवहन पर की जा रही कार्रवाई
0 12 वाहनों पर कार्रवाई कर 43 हजार रुपये वसूला गया जुर्माना
0 तीन ओव्हरलोड वाहनों को किया गया जब्त
कोरबा। राखड़ परिवहन के संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के कड़े निर्देश के पश्चात जिले में जांच और कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे, एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह ने गोपालपुर जेंजरा-कटघोरा मार्ग में पर्यावरण को ताक पर रख कर राखड़ परिवहन करने वाले वाहनों की आज सघन जांच की।
बिना तिरपाल, बिना रिफलेक्टर, अवैध डंपिंग, बिना फिटनेस के संचालित राखड़ लोड वाहनों पर चलानी कार्रवाई की गई। मौके पर ही वाहनों में सुव्यवस्थित तरीके से तिरपाल लगवाई गई तथा सड़क किनारे, खुले जमीन पर राखड डंप न करने की समझाइश दी गई। टीम द्वारा रात्रि में सड़क किनारे अवैध डंपिंग कर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले ऐसे वाहन चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जो नियमों को ताक पर रख कर राखड़ डंप कर रहे हैं। आरटीओ उड़नदस्ता टीम द्वारा विभिन्न मार्गो पर 12 ऐसे वाहनों पर चालानी कार्रवाई से 43000 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। अभी यह संयुक्त कार्रवाई आगे दिनों में भी जारी रहेगी।