जमनीपाली, पंचपेढ़ी, खरवानी, फरसवानी, सोहागपुर, रींवापार, करमंदी, चितापाली, झाबर, रंजना, मातिन, आमाटिकरा में 13 जनवरी को लगेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर
कोरबा। भारत सरकार की लोक हितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आमजन निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं। विगत माह से सतत् रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 जनवरी 2024 को करतला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जमनीपाली, पंचपेढ़ी, खरवानी (मौहाडीह, सराईपाली) में सुबह 10 बजे से तथा फरसवानी (फूलझर), सोहागपुर, रींवापार (दर्राभाठा, सराईपाली) में दोपहर 2 बजे से, कोरबा जनपद के ग्राम करमंदी में 10 बजे से, चितापाली में 2 बजे से, विकासखंड कटघोरा के ग्राम रंजना 11 बजे से, झाबर में 02 बजे से, पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम मातिन में 10 बजे से एवं आमाटिकरा/हड़मोर में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जाएगा।