सड़कों पर मवेशियों का कब्जा, आवागमन हो रहा बाधित
कोरबा। अपनी जरूरत के लिए मवेशियों को पालने वाले लोग जिम्मेदारी के मामले में बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि मवेशी मुख्य सड़क के आसपास डेरा डाल रहे हैं और इससे आवागमन बाधित हो रहा है। मवेशियों को नियंत्रित करने संबंधी नगर निगम की कार्रवाई भी सफल होते नहीं दिख रही है।
घंटाघर चौराहा के पास मुख्य मार्ग पर मवेशियों अड्डा है। जहां पर उनकी मर्जी होती है वह काफी समय तक बिना किसी दिक्कत के बैठे रहते हैं। वहीं उनकी हलचल शुरू होने के साथ रास्ते से आने-जाने वाले वाहन चालक और राहगीर परेशानी में पड़ जाते हैं। नगर निगम ने अपनी सड़कों को मवेशियों से मुक्त करने के लिए योजना बनाई है और इस बारे में काम भी शुरू किया है। घंटाघर मार्ग के पास ऐसे ही मवेशियों को हटाने के लिए निगम की गाड़ी यहां पहुंची और कर्मियों ने कोशिश की। काफी देर के बाद भी एक गाय उनके चक्रव्यू में नहीं फंसी और मौके पर ही बैठ गई। कर्मियों ने पूरी जोर आजमाइश कर गाय को गाड़ी में चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे। आखिरकार गाय को स्वतंत्र कर दिया गया। नगर निगम का यह दस्ता अलग-अलग रास्तों में अपनी सक्रियता का प्रदर्शन करने के साथ कोशिश करता है कि जिन पालकों की लापरवाही से मवेशी यहां वहां विचरण कर रहे हैं उन्हें सही ठिकाने तक पहुंचाया जाए।






