HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*कोरबा शहर के बच्चे 8 मिनट में 200 सवाल हल करके किए गौरवान्वित*

8 मिनट में 200 सवाल हल करके कोरबा शहर को किया गौरवान्वित

0 राजधानी में आयोजित दसवीं राज्य स्तरीय अबेकस एवं मेटल अर्थमैटिक प्रतियोगिता में कोरबा शहर के चार बच्चों ने ट्राफी जीती एवं 7 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया

यूसी मास अबेकस एक विश्व स्तरीय संस्था है जो 83 देश में कार्यरत है यूसी मास प्रोग्राम के तहत 5 से 13 आयु वर्ष के बच्चों की ग्रहण क्षमता एकाग्रता लिसनिंग एवं विजुअल लर्निंग स्किल एवं बिना पेपर पेन के अपने मन में देखकर एवं सुनकर अंकगणित के सवाल के जवाब पलक झपकते दे देते हैं। बच्चे
इंप्रेसिव मनटेसरी स्कूल रानी रोड कोरबा में यूसी मास अंबेकस की कक्षाएं 8 माह पूर्व ही शुरू की गई है और इतने कम समय में यहां के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन प्रस्तुत कर सेंटर को गौरवान्वित किया है

इस सेंटर की संचालिका श्रीमती अंजलि अग्रवाल ने बताया कि यह एक ऐसा मंच है जो बच्चों को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है इस केंद्र की प्रशिक्षिका श्रीमती शिल्पा खटोर एवं सेंटर प्रमुख श्रीमती तनीषा वरनदानी के यथक प्रयास से बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।

कोरबा सेंटर से अर्थव अग्रवाल, अनिका बंसल, सार्थक अग्रवाल, मानव अग्रवाल, हंसित रात्रे, अनशय बघेल, एवं तनु चौधरी, ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई एवं नरेंद्र मोदी, फास्ट रनरअप राघव गोरख, तृतीय रनअप स्थान सुमति पंजवानी, फोर्थ रनरअप एवं तनीषा सचदेवा, ने फिफ्थ रनरअप की ट्रॉफी प्राप्त कर कोरबा शहर को गौरवान्वित किया है बच्चों को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए उनके मां-बाप और स्कूल के शिक्षिका, शिक्षक के द्वारा यक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है बच्चे कैसे आगे बढ़ पाते हैं इस बात का ध्यान हमेशा से माता-पिता को देना चाहिए धन्यवाद