HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*वर्षा ऋतु के आगमन शुरू होते ही खुलने लगा पोल दीपका हरदी बाजार बायपास मार्ग होने लगी कोयला भारी वाहनों से सड़क जाम राहगीरों को हो रही है आने जाने में परेशानी प्रशासन बनी मुख दर्शन*

बदहाल सड़क प्रशासन की गंभीर लापरवाही का नतीजा से क्षेत्रवासी को भोगना पड़ रहा है

हरदी बाजार दीपका बायपास मार्ग पर लगातार बड़ी गाड़ियों की जाम से आम राहगीरों को हो रही है परेशानी ज्ञात हो कि इस मार्ग में लगातार भारी वाहन के चलते एक्सीडेंट का शिकार अक्सर आम नागरिक को होना पड़ रहा है इसके बावजूद भी एसईसीएल प्रबंधक के द्वारा किसी प्रकार की सड़कों पर कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जा रही है साथी सड़क मैं बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं वहीं दीपका थाना चौक के पास सड़क अधिक गड्ढों में तब्दील हो गए हैं जिसकी वजह से कोयला से भारी वाहनों का जाम सड़कों में देखा जा सकता है जिस कारण राहगीरों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पर कार्यवाही किया जाए जो बेवजह गाड़ी सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं और सड़कों पर मेंटेनेंस कार्य करते हैं वर्षा ऋतु चालू होते ही सड़कों पर जाम लगना चालू हो गया है पिछले वर्ष भी इसी तरह लगातार जाम होने की वजह से जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार आंदोलन किया गया था सड़कों पर लग रही जाम को तत्काल प्रशासन दुरुस्त करें और इसके बावजूद एसईसीएल प्रबंधक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है लगता है की एसईसीएल प्रबंधक बड़ी अनहोनी घटना का इंतजार में लगा हुआ है इस गंभीर समस्या को एसईसीएल प्रबंधन को गंभीरतापूर्वक ध्यान में रखते हुए जो बड़े-बड़े सड़क खड्डे में तब्दील हो गए हैं उसे दुरुस्त कर आना चाहिए वैसे तो वर्षा ऋतु के पहले सड़क को दुरुस्त एसईसीएल प्रबंधन को करना चाहिए था लेकिन उनकी गंभीर लापरवाही का परिणाम आज क्षेत्रवासियों को झेलना पड़ रहा है दीपका से सराई सिंगार हरदी बाजार बलौदा बाजार बिलासपुर की ओर रोज सैकड़ों की तादाद में कोल परिवहन ट्रकों के माध्यम से किया जाता है जिससे यह स्थिति निर्मित हुई है क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं की तत्काल एसईसीएल प्रबंधन और शासन-प्रशासन संज्ञान ले ताकि कोई बड़ी अनहोनी घटना ना घटे यह नजारा आए दिन हरदी बाजार दीपका बाईपास मार्ग में देखने को सकता है इसी तरह सरायसिंगार बलौदा मार्ग में मेंटेनेंस कार्य को लेकर भारी वाहनों का जाम आए दिन देखा जा सकता है ऐसे वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है जो सड़कों पर ट्रक खड़ी कर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है जो कि दीपिका बायपास मार्ग से लेकर बलौदा मार्ग तक हमेशा भारी वाहनों की जाम आए दिन लगा रहता है

कोरबा जिला छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक राजस्व देने वाली जिला होने के बाद भी इस क्षेत्र का विकास में शासन प्रशासन को कोई इंटरेस्ट नहीं है और आपको बता दें जिला खनिज न्याय मद इसी क्षेत्र का रॉयल्टी का पैसा है जिसके लिए क्षेत्रवासी कई बार आंदोलन किए हैं और इसका मलाई अधिकारी और सफेदपोश नेता बंदर बांट कर खा रहे हैं उनको क्षेत्र की विकास से कोई लेना देना नहीं है तभी तो यही स्थिति निर्मित हुई है

हरदी बाजार मे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक का निवास स्थान है अगर उनको दीपिका आना जाना पड़ता होगा तो इसी मार्ग से जाना पड़ता होगा तो क्या उनको नजर नहीं आ रहा है एक बार एसईसीएल या जिले के कलेक्टर को फोन करते दबाव बनाते तो तत्काल सड़क का निर्माण कार्य रिपेयरिंग कार्य प्रशासन यह एसईसीएल प्रबंधन जरूर करता लेकिन विधायक जी अपने कार्य में मस्त हैं और क्षेत्र की जनता तरसता हैं विधायक जी को नहीं भूलना चाहिए साडे 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है अब लगभग डेढ़ वर्ष ही शेष रह गए हैं कार्यकाल को अगर ऐसी ही स्थिति रहेगी तो क्षेत्रवासी आने वाले अगले विधानसभा के चुनाव में विपरीत नतीजे वर्तमान विधायक को भुगतने भी पढ़ सकते हैं

वही हरदी बाजार सराई सिंगार चौक से रलिया भिलाई बाजार नरईबोध गेवरा बस्ती कुसमुंडा कबीर चौक तक सड़क काफी खराब हो चुका हैं जो अब वर्षा ऋतु में लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य 2010,11 मैं एसईसीएल दीपिका के द्वारा बनाया गया था तब से कभी रिपेयरिंग कार्य नहीं किया गया है अब सड़क जवाब देने लगी है हालत काफी खराब हो चुकी है और रात और दिन 24 घंटे इस सड़क मार्ग में भारी कोल परिवहन किया जाता है अब देखना है कि शासन प्रशासन क्या संज्ञान लेती है या क्षेत्रवासी सड़क में उतर कर धरना आंदोलन चक्का जाम करने का इंतजार करती है धन्यवाद।।