करदाताओं को ऑनलाइन कर भुगतान की मिली नि:शुल्क सुविधा
0 महापौर ने आयुक्त व एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में टैक्स ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का किया इनोग्रेशन
0 वार्ड क्रमांक 1 एवं वार्ड क्रमांक 17 के करदाता आज से ही कर सकते हैं करों का ऑनलाइन भुगतान
0 शेष वार्डों के करदाताओं को शीघ्र मिलेगी सुविधा, डाटा किया जा रहा अपलोड
कोरबा। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सोमवार को आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई तथा मेयर इन काउंसिल के सदस्यों की उपस्थिति में नगर पालिक निगम कोरबा के टैक्स ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का इनोग्रेशन किया। निगम के वार्ड क्रमांक 1 एवं वार्ड क्रमांक 17 के करदाता आज से ही ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, जबकि शेष वार्डों के करदाताओं का डाटा त्वरित रूप से अपलोड किया जा रहा है तथा उन्हें भी शीघ्र ही ऑनलाइन कर भुगतान की सुविधा मिल जाएगी।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई की विशेष पहल एवं अपर आयुक्त खजांची कुम्हार की देख-रेख में सम्पत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, यूजर चार्जेज आदि करों के ऑनलाइन भुगतान की नि:शुल्क सुविधा करदाताओं को उपलब्ध कराने की दिशा में अभिनव पहल करते हुए सबलाइन ऑटोमेशन एंड इनोवेशन प्रा.लि. नवा रायपुर के माध्यम से तथा एक्सिस बैंक कोरबा के सहयोग से ऑनलाइन कर भुगतान की व्यवस्था बनाई गई है। इसके प्रथम चरण में वार्ड क्रमांक 1 एवं वार्ड क्रमांक 17 के करदाताओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा शेष वार्डों के करदाताओं का डाटा त्वरित रूप से अपलोड किया जा रहा है। शीघ्र ही उन्हें अपने करों के ऑनलाइन भुगतान की नि:शुल्क सुविधा प्राप्त हो जाएगी। सोमवार को महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई तथा मेयर इन काउंसिल के सदस्यों व निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में निगम के टैक्स ऑनलाईन पेमेंट सिस्टम का इनोग्रेशन किया।
इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, कृपाराम साहू, सुनील पटेल, पालूराम साहू, प्रदीप जायसवाल, सपना चौहान, सुरती कुलदीप, फूलचंद सोनवानी, सुखसागर निर्मलकर, मस्तुल सिंह कंवर, रोपा तिर्की, निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के. वर्मा, उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, जोन कमिश्नर ए.के. शर्मा, आर.के. माहेश्वरी, एम.एन. सरकार, एन.के. नाथ, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, प्रकाश चन्द्रा, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, निगम सचिव रामेश्वर कंवर, सहायक लेखाधिकारी प्रदीप सिकदर, सहायक अभियंता योगेश राठौर, अरविंद सिंह आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 ऑनलाइन कर भुगतान की प्रक्रिया
ऑनलाइन कर भुगतान हेतु सर्वप्रथम करदाता MUNICIPALCORPORATION.IN में लॉग-इन कर KORBA सेलेक्ट करेंगे तथा वार्ड एवं करदाता का नाम सर्च करेंगे। इसके पश्चात उनके द्वारा निगम को देय विभिन्न करों का सम्पूर्ण विवरण स्क्रीन पर होगा। करदाता विभिन्न पेमेंट मोड यूपीआई, क्यूआर कोड, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से कर का भुगतान करेंगे। भुगतान के पश्चात रसीद जनरेट होकर संबंधित करदाता को प्राप्त हो जाएगी।
0 हेल्प लाइन नंबर पर ले सकते हैं सहयोग
यदि किसी करदाता को ऑनलाइन पेमेंट भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा होती है या रसीद जनरेट होने अथवा किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो इसके समाधान के लिए कंपनी द्वारा हेल्प लाइन नंबर 81091-57376 जारी किया गया है, जिस पर कॉल कर करदाता आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।