HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

अग्निवीर भर्ती की तैयारी हेतु जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग की जा रही व्यवस्था

0 इच्छुक आवेदक 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
कोरबा। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु जिला प्रशासन द्वारा इच्छुक आवेदकों को लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु नि:शुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 1 मार्च 2024 से लाइवलीहुड कॉलेज में अग्निवीर भर्ती हेतु तैयारी कराई जाएगी। साथ ही संस्थान में आवेदकों को फिजिकल ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। इसमें 5 किलोमीटर दौड़, लंबी कूद, पुल अप आदि का भी प्रशिक्षण शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान में कुल 200 छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अंतर्गत कुल 100 छात्रों को नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण एवं 100 छात्रों को गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज से 15 किलोमीटर से अधिक दूरी में निवासरत आवेदकों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
नि:शुल्क कोचिंग प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदकों से 28 फरवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक निर्धारित तिथि तक लाइवलीहुड कॉलेज में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा के दूरभाष क्रमांक-07759-796297 एवं मोबाइल नंबर 9589583878 पर संपर्क किया जा सकता है।