कक्षा बारहवीं अंग्रेजी विषय का परीक्षा सम्पन्न, 98 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित
कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 अंतर्गत 4 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई।
सहायक नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल पंजीकृत विद्यार्थी 10207 हैं, जिनमें से 10035 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलायी। इस प्रकार लगभग 98 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुई। परीक्षा में निरीक्षण के दौरान कोई भी नकल प्रकरण नहीं पाया गया।