35 लोगों पर प्रतिबंधात्मक और 30 लोगों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
0 पुलिस के रात्रि गश्त में अपराधी और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई
कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना-चौकी पुलिस रात्रि गश्त के दौरान असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सजग कोरबा अभियान के तहत 8 मार्च को रात्रि में पेट्रोलिंग एवं गश्त के दौरान 18 प्रकरणों में 23 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। आम जगह पर शराब का सेवन करने वालों पर 36 (च) के तहत 12 मिले। पुलिस को जिन जगहों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी उन जगहों पर पुलिस ने पैदल भ्रमण किया। पुरानी बस्ती, ढोढ़ीपारा, दर्री बस्ती, कटघोरा बस स्टैंड के आसपास के अलावा अन्य जगहों से असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया एवं उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
पुलिस ने 9 मार्च को सजग कोरबा अभियान के तहत कुल 35 लोगों के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग जगह पर पेट्रोलिंग एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 लोगों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की। कप्तान का कहना है कि पुलिस टीम के द्वारा सजग कोरबा के तहत रात्रि में घूमते हुए असामाजिक तत्व के विरूद्ध पूर्णत: लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्रवाई की जाएगी।