HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

वीडियो निगरानी समिति का किया गया गठन

0 लोकसभा निर्वाचन 2024
कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु वीडियो निगरानी समिति का गठन कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-20 रामपुर दल क्रमांक 1 के लिए उप अभियंता नगर पालिका निगम कोरबा विनोद गोंड़ मोबाइल नंबर 8319436202 व दल क्रमांक 2 उप अभियंता नगर पालिका निगम कोरबा प्रमोद कुमार जगत मोबाइल नंबर 8253089501 की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-21 कोरबा दल क्रमांक 1 के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा राहुल चंद्राकर मोबाइल नंबर 9074115537 व दल क्रमांक 2 हेतु उप अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा नवीन श्रीवास मोबाइल नंबर 8319697265, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा दल क्रमांक 1 के लिए उप अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कोरबा भीमदेव कुर्रे मोबाइल नंबर 8103556444 व दल क्रमांक 2 हेतु उप अभियंता कार्यालय कार्यपालन अभियंता हसदेव बरॉज जल प्रबंध संभाग रामपुर कोरबा महेन्द्र सिंह कंवर मोबाइल नंबर 7803078263 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-23 पाली-तानाखार दल क्रमांक-1 के लिए उप अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कोरबा खगेश कुमार आदित्य मोबाइल नंबर 9039881856 व दल क्रमांक-2 हेतु उप अभियंता जल संसाधन विभाग कोरबा शांतनु श्रीवास मोबाइल नंबर 9406113650 की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
उपरोक्तानुसार वीडियो निगरानी समिति के नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त कलेक्टर कोरबा एवं नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षक सेल मनोज कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।