HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

महज घंटे भर में पकड़ा गया कैंपर वाहन की चोरी का आरोपी

कोरबा। पुलिस ने कैंपर चोरी के मामले में आरोपी को महज घंटे भर में पकड़ा है। जयपाल सिंह पिता बाबूराम राजपूत निवासी कृष्णा नगर थाना दीपका ने सीएसईबी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 18 मार्च को वह महिंद्रा कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12 एके 8613 में दीपका से कोरबा आया हुआ था। इस दौरान शाम करीब 5.30 बजे अपने वाहन को आईटीआई रोड बुधवारी में सड़क किनारे खड़ी कर गाड़ी का कागजात लेने श्याम केवट के यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ऑफिस गया हुआ था। शाम करीब 6 बजे ऑफिस से बाहर निकल कर देखा तो उसका कैंपर वाहन नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं मामले की कायमी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के पालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक सुधांशु शर्मा, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, सूरज भारद्वाज, विकास भारद्वाज के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज 1 घंटे के भीतर ही प्रार्थी के चोरी गई वाहन को क्षेत्र अंतर्गत निवासरत एक विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से बरामद किया गया। पूर्व में भी उक्त विधि से संघर्षरत बालक ने बुधवारी बाजार स्थित रामू फर्नीचर के पास से एक पीकप वाहन को चोरी कर लिया था, जिसके कृत्यों में सुधार लाने हेतु किशोर न्याय बोर्ड कोरबा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।