HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

9, 10, 17 व 21 अप्रैल को बंद रहेगा पशुवध कार्य

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को दिनांक 9, 10, 17 व 21 अप्रैल को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। इन तिथियों में किसी प्रकार का पशुवध न होगा और न ही मांस का विक्रय होगा।
निगम द्वारा 9 अप्रैल गुडीपाड़वा, 10 अप्रैल चैटीचांद, 17 अप्रैल को रामनवमी तथा 21 अप्रैल को महावीर जयंती के विशिष्ट अवसर पर पशुवधगृहों व मांस विक्रय की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखने तथा किसी भी प्रकार का पशुवध न करने और न ही मांस का विक्रय करने के निर्देश समस्त पशुवधगृह संचालकों व संबंधित दुकानदारों के दिए हैं। उक्त तिथियों में यदि किसी भी दुकान में मांस का विक्रय किया जाता है तो मांस जब्त कर संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।