कोरबा प्यारे लाल चौधरी क्रीडा अधिकारी हुए सेवानिवृत्
प्यारेलाल चौधरी पिता स्व . डी.एस.चौधरी माता श्रीमती द्विप चौधरी का जन्म 24.06.1960 को ग्राम कटली चन्द्रपुर केचौधरी परिवार में हुआ ।
महानदी के तट पर माँ चन्द्रहासिनी के पवित्र धरती पर प्रारंभिक शिक्षा – दीक्षा हुई । युवा अवस्था में रायगढ़ के किरोड़ीमल संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त किया । रायगढ़ के पवित्र केलो नदी की पावन भूमि पर आपने संघर्ष करते हुये नेतृत्व क्षमताओं का विकास किया । तत्पश्चात आपने तात्या टोपे शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी म.प्र . से सी.पी.एड. एवं योगा साइंस में डिप्लोमा प्राप्त कर 05.09.1981 के बालक आई.टी.आई. रामपुर कोरबा में व्यायाम शिक्षक के पद पर पदस्थ होते हुये छात्रावास अधीक्षक के पद पर भी अपनी अहम दायित्वों का निर्वहन किया । आप 16.09.1981 से 19.07.2017 तक सेवायें दिये । तत्पश्चात् आपके कार्य कुशलता और उत्तरदायित्व धारण क्षमता को देखते हुये तकनीकी शिक्षा विभाग रायपुर ने महिला आई.टी.आई. कोरबा में प्राचार्य पद का दयित्व 19.07.2007 को सौप जिसे बखुबी आपके द्वारा निर्वहन किया गया । दिनांक 01.01 . 2013 से कुछ महीनों तक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रायपुर में अपनी सेवायें दी । दिनांक 14.02.2013 को आई.टी.आई. तकनीकी शिक्षा विभाग से मूल शिक्षा विभाग में पदांकित करते हुये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल बालक बालको में कार्यभार ग्रहण कर क्रीड़ा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया । आपके कार्यक्षमता के आधार पर दिनांक 01.05.2021 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद का कार्य दायित्व सौपा गया । आपके कार्यकाल में 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का आगाज हुआ जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में आपने उल्लेखनीय कार्य संपादन किया और क्रीड़ा प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया । जिसकी उल्लेखनीय कार्य संपादन और सफलतम रूप से सम्पन्न हुआ जिसकी प्रशंसा संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने की । आप 2003 से छ.ग.अनु.जाति , अनु . ज.जा. , पि.वर्ग , अल्पसंख्यक कर्मचारी / अधिकारी संगठन अपाक्स के कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष है । जिला ट्रेड यूनियन कोरबा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं छ.ग. कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन कोरबा के संयोजक रहे है । वर्तमान में इसके वरिष्ठ संरक्षक है । आप कोरबा जिले में छ.ग. महतारी मंदिर का निर्माण कराकर प्रदेश महासचिव की शोभा बढ़ा रहे है । आप शासकीय सेवा में 16.09.1981 से लंबी यात्रा करते हुये लगभग 42 वर्षों तक शासकीय कार्य दायित्वों के साथ – साथ सामाजिक और कर्मचारी / अधिकारी संगठनों में कार्य करते हुये आज दिनांक 30.06.2022 को सेवा निवृत्त हो रहे है ।