चूड़ामणी राठौर चांपा कृषि उपज मंडी बीज के अध्यक्ष पद का किया पदभार ग्रहण
चूड़ामणी राठौर चांपा कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष नियुक्त
चांपा।कोरबा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य शासन कृषि उपज मंडियों को किसानों के हितों के संरक्षण में अधिक प्रभावी बनाने भार साधक समितियां गठित कर पदाधिकारियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। वही चांपा कृषि उपज मंडी के भार साधक समिति के अध्यक्ष चूड़ामणी राठौर बनाए गए हैं। कार्यालय संचालक, कृषि विपणन, बीज भवन रायपुर की ओर से जारी आदेश में समिति के उपाध्यक्ष रामभरोस यादव, सदस्य दिनेश राठौर, हरिहर पांडेय, मारूती गबेल, भागवत प्रसाद देवांगन, परदेशी केंवट हैं। वही भार साधक समिति के अध्यक्ष चूड़ामणी राठौर केंद्रीय कन्नौजिया राठौर समाज के अध्यक्ष रहे चुके हैं और सिवनी ग्राम पंचायत के सरपंच और जनपद सदस्य भी रहे हैं। वही श्री राठौर किसानों के हितों में लगातार काम करते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें चांपा कृषि उपज मंडी के भार साधक समिति में अध्यक्ष बनाया गया है।
चूड़ामणि राठौर ने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा सरकार के अनुरूप जो भी कार्य होगा उसे पूरा निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से किया जाएगा सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक समर्थक भारी संख्या में उपस्थित थे