HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित डिलाइट क्लॉथ में देर रात आग लग गई जिसे बुझाने का प्रयास दमकल विभाग द्वारा किया जा रहा है*

कोरबा,

कोरबा शहर के मुख्य मार्ग में रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित डिलाइट क्लॉथ में देर रात लगभग 10:20 बजे आग लगने की घटना हो गई। जिस वक्त यहां आग लगी, दुकान बंद हो चुकी थी और संचालक सहित कर्मचारी घर जा चुके थे। एकाएक आग लगने की सूचना फैलते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गई और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। कोतवाली पुलिस और दमकल वाहन केे साथा पहुंच चुकेे है और आग बुझाने के प्रारया  कर रहे हैं !