HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

हेल्थ एटीएम से चंद मिनटों मे हो रहा बीपी, शुगर, नेत्र, रक्त आदि स्वास्थ्य जांच

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे हेल्थ एटीएम से चंद मिनटो मे ही बीपी, शुगर, रक्त, नेत्र, वजन आदि स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल रही है। हेल्थ एटीएम से तत्काल स्वास्थ्य जांच ही नही बल्कि जांच रिपोर्ट भी तुरंत पर्ची और मोबाईल में एसएमएस और पीडीएफ के रूप में प्राप्त हो रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हेल्थ एटीएम में 22 प्रकार के स्वास्थ्य जांच महज सात-आठ मिनटों मे ही हो जा रहा है। सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद समाधान शिविर में शामिल होने आये रामपुर क्षेत्र के विधायक श्री ननकीराम कंवर हेल्थ एटीएम और उसमे मौजूद सुविधाओं को देखकर मशीन के माध्यम से स्वास्थ्य जांच कराने के लिए उत्सुक हो गये। कंवर ने कलेक्टर रानू साहू की मौजूदगी में हेल्थ एटीएम मे स्वास्थ्य जांच कराया। हेल्थ एटीएम विधायक कंवर की ब्लड प्रेशर, वजन, बीएमआई, शुगर और नेत्र आदि विभिन्न प्रकार के जांच किये गये। जांच के बाद जांच रिपोर्ट भी विधायक को दे दिये गये।