HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएमएफ प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई आयोजित,डीएमएफ के अपूर्ण कार्यों को 01 माह के भीतर पूर्ण करने के दिए निर्देश*

कोरबा,

*कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएमएफ प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई आयोजित*

*विभाग प्रमुखों को डीएमएफ अंतर्गत आवश्यकता व औचित्य का परीक्षण कर प्रस्ताव जमा करने हेतु किया गया निर्देशित*

*डीएमएफ के अपूर्ण कार्यों को 01 माह के भीतर पूर्ण करने के दिए निर्देश*

कोरबा 16 जुलाई 2024/ कलेक्टर  अजीत वसंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  संबित मिश्रा द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा की प्राप्तियों तथा व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर  दिनेश नाग विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित डीएमएफ अंतर्गत सभी क्रियान्वयन एजेंसी के प्रमुख उपस्थित रहे ।बैठक में कलेक्टर द्वारा वर्तमान दिवस तक डीएमएफ के अपूर्ण कार्यों की गहन समीक्षा की गई तथा लम्बे समय से अपूर्ण कार्यों को 01 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ।

उन्होंने डीएमएफ के अप्रारम्भ कार्य जो माह फरवरी 2024 को शासनादेश के परिपालन में निरस्त किये गए थे, उक्त कार्यों की राशि तत्काल डीएमएफ के खाते में ब्याज सहित जमा करने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया। प्रबंधकारिणी बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को आवश्यकता एवं औचित्य का सूक्ष्म परीक्षण कर प्रस्ताव जमा करने निर्देशित किया गया।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत  मिश्रा द्वारा डीएमएफ की नई गाइडलाइन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार उच्च प्राथमिकता क्षेत्र तथा प्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्र में प्राप्ति की 70 प्रतिशत राशि व्यय करना अनिवार्य किया गया है। साथ ही अन्य प्राथमिकता क्षेत्र व अप्रत्यक्ष खनन क्षेत्र में 30 प्रतिशत व्यय का प्रावधान किया गया है।