HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम

सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड कोरबा के ग्राम पंचायत कोरकोमा में वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एक ही दिन में नौ हजार 728 लोगों को फौती, नामांतरण, राशन कार्ड, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड आदि शिविर स्थल में ही बनाकर ग्रामीणों को दी गई। शिविर में रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर एवं कलेक्टर रानू साहू शामिल हुई। विधायक कंवर ने शिविर में शामिल जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होने दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, महिला समूहों को ऋण का चेक, किसानों को कृषि उपकरण, मछली जाल, किसान क्रेडिट कार्ड, ई-श्रमिक कार्ड आदि प्रदान किये। इस दौरान कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत् जिला प्रशासन लोगो के घर-घर तक पहुंचकर सर्वे कर नागरिको के विभिन्न समस्याओं का समाधान कर रहा है। उन्होने कहा कि नागरिकों को पहले छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए भी दूर-दूर तक जाकर कार्यालयों के चक्कर काटने पडते थे। अब शिविर के माध्यम से एक ही जगह पर सभी शासकीय सेवाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि के लिए बार-बार कार्यालय जाना नही पडता। इन सभी दस्तावेजों को शिविर स्थल मे ही बनाकर दिया जा रहा है। शिविर स्थल मे ड्राइविंग लाइसेंस भी बना कर दिया जा रहा है। जिससे जिला कार्यालय जाने से मुक्ति मिल गयी है। शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनो को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बना कर दिया जा रहा है। इससे दिव्यांगजन शासकीय योजनाओं और सेवाओं का लाभ आसानी से ले पायेगे। कलेक्टर साहू ने कहा कि नागरिकों को लाभान्वित करने पूरी जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है। जनहित में सुशासन को सार्थक करते हुए लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, जनप्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, एस.डी.एम. कोरबा हरिशंकर पैकरा आस-पास पंचायतों के सरपंच गण, समस्त विभागीय अधिकारीगण सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।