*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने आयुक्त महोदया नगर निगम कोरबा से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न समस्या को लेकर अवगत कराया*
कोरबा,
*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा (छ ग)*
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने आयुक्त महोदया नगर निगम कोरबा छत्तीसगढ़ से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया की सीपीआई द्वारा 2022 से कोरबा जिले की स्ट्रीट लाइट की समस्या को उठाया जा रहा है जैसे कि वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर बालकों में स्ट्रीट लाइट 4 साल पहले लगा था तब से लेकर आज तक 24 घंटे जलते रहता है कई बार शिकायत करने के बाद भी समय समय पर स्ट्रीट लाइट को बंद व चालू करना मुनासिब नहीं समझा। गैर जिम्मेदारी के कारण बिजली की बहुत बड़ी क्षति हो रही है स्ट्रीट लाइट लगातार 24 घंटे जलते रहता है लेकिन संबंधित अधिकारी के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है जिसके कारण कई स्ट्रीट लाइट खराब हो गया है सारी बातें बताने एवं अभी तक स्ट्रीट लाइट के संबंध में दिए गए पत्र को देने के बाद *महोदया ने बताया कि स्ट्रीट लाइट में टाइमर लगता है और उसके लिए निगम के पास बजट नहीं है जो लाइट खराब हो गया है उससे मैं दिखवाती हूं। मैं शासन से निवेदन करता हूं कि निगम को अतिरिक्त फंड की व्यवस्था कराई जाए जिससे कोरबा जिले की स्ट्रीट लाइट सुधार किया जाए एवं उसमें टाइमर लगाने की व्यवस्था हो पाए।






