HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला 01 आरोपी 08 लीटर महुआ शराब व बिक्री रकम के साथ गिरफ्तार

*◆हरदीबाजार पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी*

*◆अपराध क्रमांक 255/2022 धारा:- 34(2) आबकारी अधिनियम*

*◆अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला 01 आरोपी 08 लीटर महुआ शराब व बिक्री रकम के साथ गिरफ्तार*

*◆आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*

*नाम पता आरोपी:-*
*01. विदेशी राम मरकाम पिता फागू राम उम्र 48 वर्ष साकिन धौराभांठा रामपुर, चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह* द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री करने वालों धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 12.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धौंराभांठा रामपुर निवासी विदेशी राम मरकाम अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया जो *विदेशी राम मरकाम पिता फागूराम मरकाम उम्र 48 वर्ष साकिन धौराभांठा रामपुर* का अपने घर के आंगन में लोगों को बैठाकर शराब पिलाते हुए मिला जिसके पेश करने पर उसके कब्जे से एक सफेद रंग के 15 लीटर वाली प्लास्टिक के डिब्बा में भरी हुई लगभग 08 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रू. एवं शराब बिक्री रकम 100 रूपये के साथ पकड़ा गया विदेशी राम मरकाम को अवैध रूप से शराब रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जो अवैध रूप से शराब रखने के संबध में कोई लाईसेंस या दस्तावेज नही होना बताया जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध करना सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब एवं गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातर कार्यवाही जारी रहेगी।

*उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. धनंजय सिंह, प्रआर. 351 ओमप्रकाष बैस, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 594 मुकेष यादव, आरक्षक 213 गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*