*दीपका पुलिस द्वारा गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक,245 लीटर डीजल किया गया जप्त चोरों में मचा हड़काम, खदान के अंदर और सभी बेरियलों में कांटा घरों में सीआईएसफ की टुकड़ी तैनात है इसके बावजूद भी क्यों करवाई नहीं करती यहां बड़ा सवाल उठता है*
*थाना दीपका, जिला-कोरबा (छ.ग.)*
*🔻दीपका पुलिस द्वारा गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक*
*🔻245 लीटर डीजल किया गया जप्त।*
*🔻फ़रार आरोपियों की पतासाज़ी जारी*
पुलिस अधीक्षक कोरबा राजेश कुकरेजा(भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी, नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में गेवरा खदान में गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले पर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 07.10.2024 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ असामाजिक तत्व गेवरा खदान से डीजल चोरी कर रहे है, उक्त सूचना के आधार पर घटना स्थल पहुँचे जहां पुलिस को आता देख चोर भाग गए, मौक़ा से चोरी किए गए 7 डिब्बों में कुल 245 लीटर डीजल को जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है एवं फ़रार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है
आपको बतादें गेवरा ओपन कोल परियोजना की सुरक्षा के लिए सीआईएफ की टुकड़ी तैनात है इसके बवजूद भी कोयला चोरी, डीजल चोरी, कबाड़ चोरी, को काबू नहीं कर पा रही है यह एक बड़ा सवाल उठता है इस पर सीआईएफ के बैठ बड़े अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए कठोरता पूर्वक करवाई करने की आवश्यकता है केंद्र सरकार सीआईएसफ को वाहन सुविधा, मोटरसाइकिल सुविधा, रहने के लिए आवास की सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा, सहित अनेको सुविधा प्रदान कर रही है इसके बवजूद भी कार्रवाई करने से आखिर क्यों बच रहे हैं जो कई सवालों को संदेश उत्पन्न करता है इतनी भारी मात्रा में डीजल चोर को पकड़ा गया आखिर सीआईएसफ खदान में क्या करती है यह समझ से परे हैं पुलिस विभाग को कार्रवाई करना पड़ रहा है धन्यवाद