HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*एनटीपीसी, जमनीपाली निवासी जेरॉल्ड शाह नहीं रहे*

नहीं रहे जेरॉल्ड शाह एसईसीएल कुष्मांडा से सेवानिवृत अधिकारी सदा कॉलोनी जमनी पाली निवासी 71 वर्षीय जेराॅल्ड शाह का दुखद निधन हो गया है जिनका अंतिम संस्कार मेनोनाइट मिशन कब्रिस्तान कोरबा में संपन्न हुआ जिसमें एस ईसीएल मिशन स्कूल बीकन स्कूल के गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न समाज से श्रद्धा सुमन अर्पित करने उपस्थित रहे वे अपने पीछे बीकन स्कूल, कुसमुंडा में वरिष्ठ शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे समेत दो पुत्रीयों को सह परिवार छोड़ गए इसकी जानकारी वरिष्ठ पत्रकार रवि पी सिंह द्वारा दी गई धन्यवाद