*केंद्रीय राज्य मंत्री रेल्वे एवं जल शक्ति भारत सरकार वी. सोमन्ना रहेंगे दो दिवस के कोरबा प्रवास पर,विभागीय योजनाओं का निरीक्षण एवं अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक*
*केंद्रीय राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना रहेंगे दो दिवस के कोरबा प्रवास पर*
*विभागीय योजनाओं का निरीक्षण एवं अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक*
कोरबा 27 नवम्बर 2024/ वी. सोमन्ना केंद्रीय राज्य मंत्री रेल्वे एवं जल शक्ति भारत सरकार 28 व 29 नवम्बर को 02 दिवस के जिले के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री सोमन्ना का 28 नवम्बर को कोरबा आगमन होगा। रात्रि विश्राम उपरांत 29 नवम्बर 2024 को केंद्रीय मंत्री विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण एवं शासकीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।
क्या कोरबा के यात्री रेल गाड़ी के संबंध में बात करेंगे क्या समस्या के समधान हो पाएगा या सिर्फ कोयला ढुलाई रेलगाड़ी कोयला ढुलाई व्यवस्था के संबंध व्यवस्था जानने आ रहे है।