*छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन समारोह हुआ सम्पन्न जिले भर के पत्रकारों ने आकर बढ़ाया मान पत्रकार अगर एकता के साथ रहेंगे तो कोई भी हमें टारगेट नहीं बना सकता हम हर चुनौती को लड़ने के लिए हमेशा से तैयार रहे है यही हमारे संगठन की जवाबदारी है जिससे बरकरार रखना हम सब पत्रकारों की जवाबदारी हैं*
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन समारोह हुआ सम्पन्न जिले भर के पत्रकारों ने आकर बढ़ाया मान पत्रकार अगर एकता के साथ रहेंगे तो कोई भी हमें टारगेट नहीं बना सकता हम हर चुनौती को लड़ने के लिए हमेशा से तैयार रहे है यही हमारे संगठन की जवाबदारी है जिससे बरकरार रखना हम सब पत्रकारों की जवाबदारी हैं
कोरबा । छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का वार्षिक पत्रकार सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह करतला मुख्यमार्ग में ग्राम सलिहाभांठा-नोनबिर्रा के पास स्थित जलाशय में सफ़लता पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। अवगत हो कि छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का संगठन प्रति वर्ष इसी तरह के वार्षिक पत्रकार सम्मेलन आयोजित करने के लिए जाना जाता है। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का विशेष स्वागत संगठन के सदस्यों ने किया तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने जलाशय का मनोरम दृश्य के साथ स्वरुचि भोजन का आनंद लिया।
संगठन के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार राठौर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए संगठन के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के संरक्षक जीडी मिश्रा, मनोज गुप्ता, सुखदेव कैवर्त, अध्यक्ष लखन गोस्वामी, उपाध्यक्ष द्वय निमेश कुमार राठौर, सरोज रात्रे, कोषाध्यक्ष महेंद्र महतो, सचिव संजीव शर्मा, संगठन सचिव वीरेंद्र शुक्ला, सह सचिव द्वय सत्यनारायण अग्रवाल, बोधन चौहान, दुलीचंद धीवर, हरीश साहू, अजय कंवर, मीडिया प्रभारी अमन सोनी, सलीम रात्रे, मदन दास, फिरतन विश्वकर्मा, सुखनंदन कश्यप, कन्हैया पटेल, धनंजय जांगड़े, प्रदीप अग्रवाल, पायल मित्रा सहित संगठन के सभी पत्रकारों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
संगठन को मजबूत बनाना इस प्रोग्राम का उद्देश्य रहा है शहर और ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जुड़ सके और अपनी विचार संगठन को मजबूत प्रदान करने के लिए सलाह दे सके जिससे संगठन मजबूत हो सके और एकजुटता के साथ शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में मदद कर सकें पत्रकारिता एक दर्पण होता है शासन प्रशासन के लिए जब पत्रकार समाचार लिखना है तो क्षेत्र की विकास की महत्व को लेकर समाचार प्रकाशित करता है देश के संविधान ने पत्रकारों को चौथा स्तंभ का स्थान का दर्जा दिया है इसको भली भांति निभाने का प्रयास हम निरंतर करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे जिससे समाज में जागरूकता फैलें चाहे प्रिंट मीडिया, हो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, हो या सोशल मीडिया, हो उद्देश्य सबका एक ही है शासन की योजनाओं का तेजी से क्षेत्र में विकास हो सके और जहां जरूरत है तो अपने समाचार के माध्यम से समाचार को शासन- प्रशासन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है जिसे हम पत्रकार लोग कई वर्षों से अपनी कार्य को पूरे ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करते आ रहे हैं हम किसी नेता या दल या शासन प्रशासन के खिलाफ नहीं है और ना ही हमारा कोई उद्देश्य है कोरबा जिले की विकास के लिए सब की भूमिका होती है वैसे ही पत्रकारों की भूमिका अहम होती है जिसे नकारा नहीं जा सकता धन्यवाद