HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

1 दिसंबर से कॉलेजों में पूरक की प्रायोगिक परीक्षा

कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने कॉलेजों में पूरक परीक्षा 2022-23 की प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में समय निर्धारित करते हुए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उसमें कहा गया है कि प्रायोगिक विषयों की परीक्षाओं को तय तिथियों मध्य पूर्ण किया जाना है। इसके अनुसार आंतरिक मूल्यांकन अथवा प्रायोगिक परीक्षा 1 से 11 दिसंबर के बीच आयोजित कर पूर्ण करना होगा। इसके बाद उनके अंक भरने या अंकों की प्रविष्टि करने के लिए एक से 14 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा के लिए बाह्य परीक्षकों के नाम महाविद्यालयों को उनके इमेल आईडी पर प्रेषित किया जाएगा। आंतरिक अथवा प्रायोगिक परीक्षाए संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारी व व्यवस्था करते हुए परीक्षार्थियों को अनिवार्यत: सूचित किया जाए। प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होने के पश्चात डाउनलोड किए गए पर्ण-प्रतिपर्ण के प्रारूप में परीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के अंक भरे जाने के उपरांत विश्वविद्यालय के पोर्टल में एक से 14 दिसंबर तक अंक ऑनलाईन दर्ज किया जाना अनिवार्य है।