HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*लोकसभा 4 जून 2024 के परिणाम को लेकर महंत परिवार को ना रात को नींद आ रही है ना दिन में चैन, बोरा बिस्तर झोला झंडी लेकर सारागांव या भोपाल कोरबा लोकसभा की जनता करेंगी महंत परिवार की विदाई 4 जून को*

लोकसभा 4 जून 2024 के परिणाम को लेकर महंत परिवार को ना रात को नींद आ रही है ना दिन में चैन, बोरा बिस्तर झोला झंडी लेकर सारागांव या भोपाल कोरबा लोकसभा की जनता करेंगी महंत परिवार की विदाई 4 जून को

छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता चरण दास महंत के धर्मपत्नी कोरबा लोकसभा सीट क्रमांक 4 में वर्तमान कांग्रेस की सांसद श्रीमती ज्योत्सना दास महंत 5 वर्षों से सांसद है 2019 लोकसभा के चुनाव में 26000, 228 वोट से जीतकर सांसद बनी थी और दिल्ली क्षेत्र की जनता ने भेजा था तब छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और डॉक्टर चरण दास महंत विधानसभा के अध्यक्ष हुआ करते थे उसे वक्त कांग्रेस में एक अलग से उत्साह, उमंग,जोश नेता एवं कार्यकर्ताओं के बीच हुआ करता था जो आज वर्तमान में कहीं भी नजर नहीं आ रहा है उल्टा सैकड़ो कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं
इसका खामियाजा कांग्रेस को 4 जून 2024 को भुगतना पड़ेगा और इस बार भाजपा लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी सरोज पांडे भारी बहुमत से जीतकर दिल्ली लोकसभा जाएगी ऐसा कोरबा लोकसभा क्षेत्र के आम जनता का कहना है इस बार फिर से मोदी सरकार केंद्र में जरूर बनेगी वैसे आपको बता दे सरोज पांडे दुर्ग की रहने वाली है

इससे भी उनको कुछ नुकसान उठाना पड़ेगा इसके बावजूद भी लगभग एक लाख से डेढ़ लाख के बड़े अंतर से चुनाव सरोज पांडे जीतेगी ऐसा क्षेत्र की जनता का मानना है बाकी चार जून को पूरा परिणाम सबके सामने चौंकाने वाला रहेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की भूपेश सरकार रही उस वक्त कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद ज्योत्सना दास महंत रही तब जिले में कोयला चोरी खुलेआम हजारों टन होता रहा इस मामले को लेकर कोरबा के तत्कालीन कलक्टर श्रीमती रानू साहू और माइनिंग अधिकारी शिव शंकर नाग जेल की हवा खा रहे हैं मगर सांसद महोदिया ने एक शब्द नहीं कहा जिला खनिज न्याय मद, औद्योगिक क्षेत्र से मिलने वाली सीएसआर मद, में लाखों करोड़ों का घोटाला हुआ मगर सांसद महोदिया मूकदर्शक बन कर देखते रही इस सबका जवाब इस बार क्षेत्र की जनता सांसद महोदिया को विदाई देकर मानेगी कोरबा जिले का सड़क का हाल बेहाल है

मां सर्व मंगल चौक से इमली छापर 5 किलोमीटर की सड़क को लगभग 5 साल पूरे होने को है मगर सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका प्लांट और कोयला खदानों से निकाल निकलने वाली धूल और डस्ट और ट्रांसपोर्टिंग, ट्रैकों से उड़ने वाली धूल और डस्ट से जिले वासी परेशान है ट्रेन की व्यवस्था सुधारने में असमर्थ रही भू विस्थापित की समस्या को लेकर कभी गंभीर नहीं रही आज बूंद बूंद पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं साथी खदान में होने वाली हैवी ब्लास्टिंग से परेशान है इस पर संसद महोदिया ने कुछ नहीं कहा सांसद मद में खुलेआम कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार होते रहा। 5 वर्ष का लेखा-जोखा सांसद महोदिया का अगर लिखा जाए तो लिखने के लिए जगह भी काम पड़ जाएगा कोरबा के पत्रकारों के साथ एक बार भी पत्रकार वार्ता सांसद महोदिया ने नहीं किया मने तो हिम्मत जुटा नहीं पाई। गोद लिया हुआ गांव ढुरेना का हाल बुरा है जहां सांसद महोदिया को कभी झांकने तक का फुर्सत नहीं मिला ऐसा क्षेत्र की जनता कह रही है और अपने लापता संसद को 5 वर्षों से ढूंढते रही कि हमारे गांव में भी कोई विकास कार्य हो सके मूलभूत सुविधा मिल सके जैसे बिजली पानी सड़क से भी महरूम रहना पड़ा ऐ कैसा गोद लिया हुआ गांव है आप जाकर वहां देख सकते हैं।

पिछले बार पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को जबरदस्त जीत मिली थी लगभग 59000 से अधिक मतों से कांग्रेस के खाते में वोट पड़ा था

वही रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में 28000 से अधिक वोट मिला था
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को 6,300 के लगभग अधिक बढ़त मिली थी यह पिछले पंचवर्षी में कांग्रेस को जिताने में इन विधानसभा क्षेत्र की अहम भूमिका रही है लेकिन इस बार कांग्रेस को भारी नुकसान इन विधानसभा क्षेत्र में उठाना पड़ रहा है वही महेंद्रगढ़, सोनहत, बैकुंठपुर, चिरमिरी, कोरिया, क्षेत्र से पिछले पंचवर्षीय 2019 के चुनाव में कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा था इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को भारी वोट मिला था और इस बार भी भाजपा के पक्ष में रुझान नजर आ रहा है वही मरवाही विधानसभा क्षेत्र से 10000 से अधिक वोट से कांग्रेस विजई रही है लेकिन इस बार कांग्रेस को काफी कठिन होगा वैसे भी पिछले 2019 लोकसभा सीट के उम्मीदवार ज्योति नंद दुबे को बनाया गया था उनका क्षेत्र में कोई खास पकड़ या लोकप्रियता नहीं रहा वहीं चुनाव प्रचार में भी काफी पीछे गए थे।

जिसका परिणाम उनका हर का मुख देखकर संतोष करना पड़ा उनको जितना वोट मिला वह वोट मोदी और कमल छाप के नाम पर मिला था।

वैसे भी 2008 में भाजपा ने उनको कटघोरा विधानसभा का अपना उम्मीदवार बनाया था उस वक्त कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से बहुत बुरी तरीके से चुनाव हारे थे कांग्रेस के दिग्गज नेता बोधरम राम कंवर ने उनको हराया था

जोकि उस वक्त चांपा, जांजगीर, लोकसभा की संसद करुणा शुक्ला रही है और उन्होंने ही ज्योति नंद दुबे को टिकट दिलवाया था और राज्य में भाजपा की सरकार थी कमजोर कैंडिडेट ज्योति नंद दुबे को माना जाता राहा है वही इस बार भाजपा कैंडिडेट सरोज पांडे को चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए भरपूर समय मिला था और उन्होंने जनता के बीच जाकर अपनी और अपनी सरकार की मिलने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों के बीच चर्चा की है इसका लाभ 4 जून 2024 को मिलेगा। धन्यवाद