*पुनर्वास व रोजगार की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधन के अधिकारी प्रभावी कार्यप्रणाली करें तैयार -उपमुख्यमंत्री अरुण साव,भू विस्थापितों के मुआवजे व नौकरी को लेकर आने वाली दिक्कतों को शीघ्रता से दूर करने के दिए निर्देश,सभी संयंत्रों को अपने लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने किया निर्देशित,प्रभारी मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में जिला पुनर्वास समिति की बैठक हुई आयोजित अब देखना है की जिला पुनर्वास मीटिंग के बाद आखिर भू विस्थापितों की समस्या का समाधान होता है या मीटिंग एक दिखावा साबित होता है 2017 में जिला पुनर्वास की बैठक हुई थी इसके बाद आज 2024 में जिला पुनर्वास की बैठक संपन्न हुआ है यह बड़ा विडंबना है वही भूस्थापितों के लिए हर 3 महीने में या 6 महीने में मीटिंग निरंतर होता रहेगा तब समस्या का समाधान सुचारू रूप से हो सकेगा*
कोरबा 23 अक्टूबर 2024/ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में आज जिला
Read More






