HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*कोरबा जिले की सरहदी क्षेत्र चंपा जांजगीर जिला के अंतर्गत देवरी पिकनिक स्पॉट में नहाने गए दीपका कॉलोनी के दो युवक पानी में डूबे एक की मौत एक लापता SDRF गोताखोर बिलासपुर की टीम तलाश में जुटी*

कोरबा जिले की सरहदी क्षेत्र चंपा जांजगीर जिला के अंतर्गत देवरी पिकनिक स्पॉट में नहाने गए दीपका कॉलोनी के दो युवक पानी में डूबे एक की मौत एक लापता SDRF गोताखोर बिलासपुर की टीम तलाश में जुटी

मामला

गेवरा परियोजना के दीपका न्यू एमडी टाइप कॉलोनी से दो युवक पिकनिक बनाने अंतर्गत देवरी पिकनिक स्पॉट गए हुए थे जहां दोपहर को पानी की गहराई अधिक होने के कारण एकाएक पानी में डूब गए । घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आपको बता दे कि शुक्रवार को पंतौरा स्थिति देवरी गांव के पास हसदेव नदी में पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान नहाने के दौरान युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। सूत्रों के हवाले से बलौदा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है। सुमित सिंह 19 वर्ष पिता जयचंद सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर रीजनल स्टोर गेवरा, और अश्वनी सिंह 24 वर्ष पिता लवकुश सिंह, मैकेनिकल फिटर गेवरा, देवरी के पास पिकनिक स्पॉट में नहा रहे थे, तभी तेज बहाव में बह गए वे दोनों पानी की गहराई का आकलन नहीं कर पाए स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अश्वनी सिंह का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन सुमित सिंह का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिलासपुर से SDRF गोताखोर की टीम को बुलाया गया। रात होने के कारण खोजबीन रोक दी गई है। शनिवार सुबह से सुमित की तलाश फिर से शुरू की जाएगी। पुलिस ने बताया कि पानी की इस इलाके में तेज बहाव और गहराई के कारण लोगों को नदी के पास सतर्कतापूर्वक रहने की सलाह प्रशासन द्वारा गई है। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना की पुनर्वती ना हो सके। धन्यवाद