*हरदी बाजार के दुर्गा पंडाल पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी माता रानी को किया नमन, प्रतिभागी बच्चियों को किया सम्मानित*
कोरबा,
कोरबा 24 सितंबर 2025। सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी हरदी बाजार के बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक दुर्गा पंडाल पहुंचे जहां समिति के अध्यक्ष सहित सदस्य गणों ने श्री मोदी का श्रीफल देकर स्वागत किया गया । श्री मोदी ने पंडाल में विराजमान माता रानी दुर्गा के मत्रों का उच्चारण कर माता रानी की आराधना किया और जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वही श्री मोदी द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी बच्चियों को मेडल पहना कर उनको सम्मानित किया।
इस अवसर नगर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह,पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत , जिला मंत्री अजय दुबे जी , पूर्व जिला मंत्री नरेश टंडन , कोसाबादी के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर राजेश राठौर वरिष्ठ भाजपा नेता भुनेश्वर राठौर , मंडल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, जगदीश अग्रवाल जी, विजय राठौर, भाजपा नेता श्रीधर त्रिवेदी,छोटेलाल पटेल पंकज धुर्वा नरेंद्र अहीर , युवा मोर्चा मंडल हरदीबाजार महामंत्री, सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष नीलेंद्र राठौर,समस्त पदाधिकारीगण, के साथ प्रतिभागी बच्चिया एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहे।