*जिला कोरबा महानगर साहू संघ का गठन,अध्यक्ष- मनक राम साहू, कार्यवाहक – श्री बालाराम उपाध्यक्ष – श्रीमति पदमिनी साहू, बद्रीप्रसाद साहू संगठन सचिव मदनगोपाल, पुनीराम साइ सचिव कोषाध्यक्ष – मुन्ना साह सलाहकार / मीडिया प्रभारी रवीन्द्र साहू एवं 10 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए*
जिला कोरबा महानगर साहू संघ का गठन-
साहू समाज के सर्वांगीण विकास के लिए जिसमें शिक्षा, व्यवसाय, संस्कृति, संगहन एवं अन्य क्षेत्रों का विकास हो, को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठजन, युवाशक्ति एवं मातृ शक्ति की गरिमाय उपस्थिति में संघ का गठन किया गया। जिला साइ संघ कोरबा के चुनाव में नियमविरुध्द, अन्यायपूर्ण, विसंगति से युक्त तहसील का गठन, आजीवन सदस्या का नाम विलोपन, मनमाने ढंग से आजीवन सदस्यों का नाम जोड़ कर निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित किया किया गया। मनमाने ढंग से प्रकरणों का निपटारा एवं जुर्माना राशि की उगाही, आय-व्यय का व्यौरा में विसंगति से समाज के प्रबुद्धजन चिंतीत रहे, जिसकी शिकायत एवं निवेदन लगातार प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारिय पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी से करने के बावजूद हजारो लोग की अपेक्षा के विपरीत कोई अंकुश या कार्यवाही नही किये जाने के कारण जिला कोरबा महानगर साहू संघ का गठन किया गया है! जिसमे निम्नांकित पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया-T
संरक्षक – गिरधारी लाल साहू, धनीराम साइ
अध्यक्ष- मनक राम साहू, कार्यवाहक – श्री बालाराम उपाध्यक्ष – श्रीमति पदमिनी साहू, श्री बद्रीप्रसाद साहू
संगठन सचिव मदनगोपाल साद
पुनीराम साइ सचिव
कोषाध्यक्ष – मुन्ना साह
सलाहकार / मीडिया प्रभारी रवीन्द्र साहू
एवं 10 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।
इस अवसर पर भारी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन, माताएं, बहन एवं युवा साहू जन उपस्थित रहे। जिनमें दमन साइ, सी पी साइ दिनेश साइ, कृष्णासाइ कृपाराम, राधेश्याम साझ घनश्याम साहू, श्रीमति रामकुमारी, श्रीमति संध्या साहू, श्रीमति सविता, सुमनबाला, शिवकुमारी आनकी साह, कमला साहू, खुशबू साह, रजनी साहू, नंदिनी साई श्रीमति अंजू साहू, राधा साइ श्री संतू साइ, श्री दिनेश्सार, श्री मानसाय सार, दीपक प्रसाद, महेश राम साइ, चितरंजन साइ, रामलालसाइ, बालाराम साहू, फिरतराय, श्रीमति माधुरी साहू, सुरेन्द्रसाई, निरंजन साहू, अमोलीराम, कृष्णासाइ, किशोर साह, हीरालाल साइ, इंदल साह, बद्रीप्रसाद, देवेन्द्र कुमार, धनीराम साहू, आदि साहू बंधु उपस्थित रहे।
संगठन हित में मां कर्मा के समय संकल्पित होकर, पूजा अराधना कर, सत्यता के साथ कार्यकरने का निर्णय लिया गया। नव निवार्चित अध्यक्ष मनकराय साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए निवेदन किया कि हम सब मिलकर तन-मन-धन से सहयोग कर संगठन को मजबूत बनाएंगे।






