HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचारस्वास्थ्य

*हृदय रोगियों को मिल रहा बड़े शहरों जैसा उपचार एनकेएच में, एक दिन में 4 एंजियोग्राफी व 1 एंजियोप्लास्टी, तुरंत इलाज से घटी लाइफ रिस्क*

कोरबा,

शहर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एनकेएच में कैथलैब की सुविधा शुरू होने के बाद से हृदय रोगियों को अब बड़े शहरों की तरह अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मिल रही है। इससे मरीजों को रायपुर या बिलासपुर जैसे शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। कम समय में अपने ही शहर में इलाज उपलब्ध होने से कई मरीजों की जीवन रक्षा संभव हो रही है।
ठंड के मौसम में पिछले एक सप्ताह के भीतर हृदय संबंधी परेशानियों के 30 से अधिक मरीज एनकेएच पहुंचे, जिनमें से सभी को तुरंत उपचार शुरू किया गया। कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. एस.एस. मोहंती के नेतृत्व में आवश्यक परीक्षण के बाद 4 मरीजों की एंजियोग्राफी की गई, जिनमें से 1 मरीजों की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई। अब सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। रायपुर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. सतीश सूर्यवंशी, डॉ. एस.एस. मोहंती व डॉ. दीपक कुमार नियमित रूप से एनकेएच में सेवाएं दे रहे हैं। ये विशेषज्ञ हर माह 4 से 6 बार विजिट करते हैं और आपात स्थिति में भी तुरंत पहुंचकर मरीजों का इलाज करते हैं।
एनकेएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि अब कोरबा के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं रही। समय और खर्च दोनों की बचत हो रही है और त्वरित इलाज मिलने से मरीजों की लाइफ रिस्क में भारी कमी आई है। उन्होंने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग में संचालित यह कैथलैब जिले की पहली ऐसी लैब है, जहां हृदय रोगों से संबंधित सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। अब कोरबा में भी बड़े शहरों जैसी हृदय उपचार सुविधाएं मरीजों को जीवनदान मिल रहा है।