HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*संतोष चौहान राष्ट्रीय कालरी वर्कर्स फेडरेशन (RCWF) के केंद्रीय सचिव बनाये गये,कोरबा कोलफील्ड्स के कोरबा ,गेवरा दीपका और कुसमुंडा क्षेत्रों की दी गयी जिम्मेदारी*

*छत्तीसगढ़//​कोरबा:-*
राष्ट्रीय कालरी वर्कर्स फेडरेशन (Rashtriya Colliery Workers’ Federation – RCWF) जो कि सेंट्रल इंडिया कोलफील्ड्स का एक प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक यूनियन है ने एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक घोषणा की फेडरेशन ने संतोष कुमार चौहान टिपर ऑपरेटर गेवरा क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से अपनी केंद्रीय समिति में सचिव के पद पर नियुक्त किया है यह नियुक्ति फेडरेशन के अध्यक्ष द्वारा विधिवत अनुमोदित की गई है RCWF के महामंत्री भागवत प्रसाद दुबे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चौहान की नई भूमिका कोरबा संभाग के मुख्य कोयला खनन क्षेत्रों कोरबा ,गेवरा ,दीपका और कुसमुंडा में केंद्रित होगी ।

*​मुख्य जिम्मेदारियां और कार्यक्षेत्र*

​सचिव के रूप में संतोष कुमार चौहान को निम्नलिखित प्रमुख दायित्व सौंपे गए हैं

01. ​श्रमिक समस्याओं का समाधान:- कोरबा संभाग के निर्दिष्ट क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाना और उनके त्वरित तथा प्रभावी निराकरण के लिए कार्य करना ।
02. ​मजबूत प्रतिनिधित्व:- एसईसीएल (SECL) प्रबंधन श्रम मंत्रालय के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष फेडरेशन का पक्ष मजबूती और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना ।
03. ​संगठनात्मक तालमेल:- फेडरेशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित हितधारकों जिसमें प्रबंधन और सरकारी निकाय शामिल हैं के साथ समन्वय स्थापित करना ।

​RCWF ने विश्वास व्यक्त किया है कि चौहान का अनुभव और समर्पण फेडरेशन की श्रमिक कल्याण की प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत करेगा ।

​RCWF ने सभी संबंधितों विशेष रूप से एसईसीएल के महाप्रबंधकों कोरबा क्षेत्र दीपका गेवरा कुसमुंडा और जिला प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे संतोष कुमार चौहान को उनके संगठनात्मक कार्यों के सफल संचालन हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।

​यह नियुक्ति कालरी श्रमिकों के हितों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की बहाली के प्रति RCWF की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है ।