HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*किसान सुमेर सिंह आयम ने पिया कीटनाशक धान नहीं बिकने से मानसिक और आर्थिक रूप से था परेशान धान बेचने के लिए टोकन के लिए महीनो भटकता रहा किसान कलेक्टर जनदर्शन में दो बार की गई थी शिकायत नहीं हुआ कोई कार्रवाई मजबूर होकर आत्महत्या करने के लिए कदम उठाना पड़ा, लापरवाह पटवारी श्रीमती कामिनी कारे को किया गया निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गाया कलेक्टर ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश*

* कलेक्टर कुणाल दूदावत ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्रवाई करने का दिए थे निर्देश पटवारी श्रीमती कामिनी कारे निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस*

कोरबा, 12 जनवरी 2026/

धान खरीदी वर्ष 2025-26 के सुचारू संचालन हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गिरदावरी में छूटे तथा त्रुटिवश दर्ज कृषकों के रकबा सुधार और ऑनलाइन मैपिंग का कार्य प्रगति पर है। इसी अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 03, रा.नि.मं. तिवरता, तहसील हरदीबाजार के ग्राम नोनबिर्रा, उड़ता एवं पूटा के कृषकों के रकबा की ऑनलाइन मैपिंग की गई थी।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पाली द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार संबंधित पटवारी श्रीमती कामिनी कारे द्वारा अनेक कृषकों का क्षेत्र निरीक्षण एवं सत्यापन नहीं किया गया, जिसके कारण प्रभावित कृषक धान उपार्जन केंद्रों में अपना धान विक्रय नहीं कर पा रहे हैं। यह कृत्य शासन के निर्देशों की अवहेलना, कार्य के प्रति उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक पाया गया है।
उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 का उल्लंघन एवं कदाचार की श्रेणी में पाया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए श्रीमती कामिनी कारे, पटवारी हल्का क्रमांक 03 को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पाली निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
इसी प्रकरण में पर्यवेक्षण की कमी पाए जाने पर तहसीलदार हरदीबाजार श्री अभिजीत राजभानु को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं एवं धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

**किसान सुमेर सिंह आयम के पास 3 एकड़ 75 डिसमिल भूमि है। इस वर्ष उन्होंने 68 क्विंटल से अधिक धान का उत्पादन किया है।**

इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है कोरबा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस संसद जोत्सना चरण दास महंत ने मेडिकल कॉलेज जाकर सुमेर सिंह आयम 40 वर्षीय ग्राम कोरबी धतुरा निवासी तहसील हरदी बाजार ब्लॉक पाली से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा और जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की साथी वहां के डॉक्टरो से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और सरकार के द्वारा किसानों के धान के लिए टोकन नहीं देने पर काफी नाराजगी जाहिर की छत्तीसगढ़ की सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी और लंबी-लंबी बातें करती है किसान धान बेचने के लिए टोकन के लिए महीनो तक भटक रहे हैं इसकी शिकायत दो बार कलेक्टर जनदर्शन में भी किया गया था इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई कलेक्टर के द्वारा नहीं किया गया किस किसान को अपना  धान बेचने के लिए टोकन नहीं दिया गया जिससे किसान सुमेर सिंह गोड मानसिक रूप से और आर्थिक रूप से परेशान होकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने को मजबूर हुआ इसके लिए छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार और अधिकारी जिम्मेदार हैं ऐसे अधिकारियों के ऊपर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है साथी कोरबा जिले के सभी किसान अपना धान को समय पर बेच सके इसके लिए शासन प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है और समय में धान बेचने के लिए  टोकन उपलब्ध कराया जाए  जिससे किसान को दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर ना हो। धन्यवाद