HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचारसियासत

*पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बालको पहुंच कर उनकी समस्या को लेकर हल्ला बोला है और उन्होंने कहा बालको प्रबंधन एवं वर्तमान की सरकार गरीबों की अनदेखी कर रही है क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी सड़क की लड़ाई लड़ना पड़ेगा तो लड़ेंगे और गरीबों को नया दिलाएंगे गरीबों को उजाड़कर विकास का कोई भी मॉडल स्वीकार्य नहीं है*

*पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बालको पहुंच कर उनकी समस्या को लेकर हल्ला बोला है और उन्होंने कहा बालको प्रबंधन एवं वर्तमान की सरकार गरीबों की अनदेखी कर रही है क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी सड़क की लड़ाई लड़ना पड़ेगा तो लड़ेंगे और गरीबों को नया दिलाएंगे गरीबों को उजाड़कर विकास का कोई भी मॉडल स्वीकार्य नहीं है*

बालको नगर क्षेत्र में वर्षों से मेहनत कर अपनी रोज़ी-रोटी चलाने वाले छोटे दुकानदारों, ठेले-गुमटी संचालकों और श्रमिक साथियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज मौके पर पहुँचकर नागरिकों से संवाद किया, उनकी पीड़ा सुनी और स्पष्ट किया कि गरीबों को उजाड़कर विकास का कोई भी मॉडल स्वीकार्य नहीं है। बालको प्रबंधन द्वारा सार्वजनिक संसाधनों से छेड़छाड़, पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी और छोटे व्यवसायियों को हटाने की कोशिश अमानवीय एवं गैरकानूनी है। मैं बालको नगर के आम नागरिकों, श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती के साथ खड़ा हूँ।यदि रोज़गार और जनहित पर हमला हुआ, तो सड़क से लेकर प्रशासन तक निर्णायक जनआंदोलन किया जाएगा। बड़ी संख्या में बालको नगर के नागरिक उपस्थित थे।