HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का कमीशनिंग कार्य शुरू, प्रेक्षक ने किया अवलोकन

0 विधानसभा निर्वाचन 2023
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में निर्वाचन के दौरान उपयोग होने वाले ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का कमीशनिंग मंगलवार को झगरहा स्थित आईटी कॉलेज कोरबा में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में प्रारंभ हो गया है। आज कोरबा व कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लिए ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग किया गया। प्रेक्षक के.सी. जमातिया ने आईटी कॉलेज कोरबा में किए जा रहे कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप एवं गोपनीयता बनाए रखते हुए कमीशनिंग का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।


गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आगामी 17 नवंबर 2023 को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार कमीशनिंग के साथ ही सीलिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस हेतु प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आज स्ट्रॉन्ग रूम में विधानसभा कोरबा व कटघोरा हेतु मशीनों का कमीशनिंग किया जा रहा है एवं शेष रामपुर व पाली तानाखार विधानसभा का 8 नवंबर को कमीशनिंग किया जाएगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।