HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

शहीद दिवस पर अमर सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि

0 जिला कार्यालय में रखा गया 2 मिनट का मौन
0 कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
कोरबा। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में मंगलवार को जिला कार्यालय में कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। कलेक्टर ने राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।


कलेक्टर ने महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। हम सभी को राष्ट्रपिता के बताए मार्ग पर चलकर देश को सशक्त बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर डीएफओ अरविंद पीएम, कुमार निशांत, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर दिनेश नाग सहित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।