*कैबिनेट मंत्री देवांगन ने कलेक्टर जिला कार्यालय के नवनिर्मित भव्य सभाकक्ष का किया शुभारंभ*
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में 4 करोड़ से अधिक की लागत से नवनिर्मित सभाकक्ष का पूजा अर्चना व रिबन काटकर विधि विधान से शुभारंभ किया। साथ ही परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी व मां भगवती की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर नमन किया।
कैबिनेट मंत्री देवांगन ने नवनिर्मित सभाकक्ष परिसर का पूर्ण अवलोकन कर सभी सुविधाओं की जानकारी ली और ठेकेदार सुभाष केडिया अमन केडिया का खूब तारीफ करके कंधे में हाथ रखते हुए शाबाशी दिया नीचे का हाल और ऊपर का हाल देखकर देवांगन जी गदगद हो गए ऐसा भवन कोरबा में भी बन
ऊपर नवनिर्मित हाल का छायाचित्र विधानसभा की तरह नजर आ रहा हैनीचे नवनिर्मित खूबसूरत हल्का छायाचित्र सकता है और ऐसी व्यवस्था हो सकती है उसका उनका अंदाजा नहीं था जब वह ऊपर जाकर अपने आंखों से देखें तब उनको यकीन हुआ की बहुत ही खूबसूरत विधानसभा स्वरूप में 95 सेट सीटर हॉल का निर्माण किया गया था वही नीचे 111 सीटर का हाल एलइडी लाइट खूबसूरत कुर्सियां खूबसूरत टेबल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए फोल्डिंग दर सिस्टम या सब देखकर मंत्री जी मुस्कुराते रहे
इस अवसर पर विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, वनमंडलाधिकारी अरविंद पीएम, कुमार निशांत, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, गृह निर्माण मंडल के कार्य पालन अभियंता राजेश चंदेलिया, दिनेश नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।