HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

राजस्व मंत्री बुधवार को करेंगे वार्ड क्रमांक 4 व 5 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

कोरबा। कोरबा पुराना शहर स्थित नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 4 रानी गेट के पास 20 सितंबर को सुबह 11 बजे 5 कार्यों का भूमिपूजन व 1 कार्य का लोकार्पण राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे। उनमें वार्ड क्रमांक 4 में कबीर आश्रम के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्य, वार्ड 4 इंदिरा नगर में हसदेव घर और श्रवण जायसवाल घर से आंगनबाड़ी तक आरसीसी नाली एवं सीसी रोड निर्माण, वार्ड 4 में अग्रसेन चौक से केएन कॉलेज तक फुटपाथ एवं आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 4 बंटी उपाध्याय घर से मेमन जमात तक फुटपाथ एवं आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 5 में केएन कॉलेज के समीप मंगल भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं वार्ड 4 रानी गेट के समीप सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य का लोकार्पण राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के गेस्ट ऑफ ऑनर में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, एमआईसी सदस्य, पार्षद व एल्डरमैन उपस्थित रहेंगे।