*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में कोई नदी किनारे कोई तालाब किनारे योग्य अभ्यास बड़े उत्साह के साथ किया गया
*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर: अजय कँवर ने दिया मंत्र, कहा-योग से रहें निरोग*
8 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उरगा मंडल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर अनु.जन.जा.मोर्चा भाजपा के माहामंत्री ने उरगा मंडल के युवाओं को योग करके निरोग रहने का मंत्र दिया
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अजय कँवर ने योग साधकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को दुनिया में पहुंचाया और आज 200 से अधिक देशों में आयोजन हो रहा है। योग अनुशासन से जुड़ा है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
कँवर ने कहा कि कोरोना के दौरान भी योग के महत्व का पता चला। कोरोना जैसी महामारी के दौरान सभी ने इस बात को देखा है कि जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है वही रोग के सामने टिक पाएगा। जिनकी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रही उसके लिए इस बीमारी को हराना आसान रहा। कँवर ने कहा योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए उरगा मण्डल की ओर से पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम सब आभारी हैं प्रधानमंत्री मोदी के जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सदियों ऋषि मुनि योग का अभ्यास करते और सिखाते थे लेकिन यह भारत में ही सीमित था। आज सारे विश्व में लोग योगाभ्यास कर रहे हैं। अजय कँवर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति इसके लिए आभार प्रकट किया।