HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*सीपीआई जिला कोरबा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा जंगल में नही हुई मुठभेड़ गांव में ही वनोपज इक्कठे कर रहे आदिवासी आम जनता को घेर कर किया गया निर्मम हत्या जिसमें घूंगे बहरे और नाबालिग भी हैं शामिल, यह घटना दर्दनाक और बेहद निंदनीय दोषियों पर हो कड़ी कार्यहवी हो, कोरबा कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन*

*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा (छ ग)*

*दिनांक _ 21/5/2024*

*पीडिया मुठभेड़ की हो न्यायिक जांच दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही_सीपीआई*

*सीपीआई जिला कोरबा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा जंगल में नही हुई मुठभेड़ गांव में ही वनोपज इक्कठे कर रहे आदिवासी आम जनता को घेर कर किया गया निर्मम हत्या जिसमें घूंगे बहरे और नाबालिग भी हैं शामिल । यह घटना दर्दनाक और बेहद निंदनीय दोषियों पर हो कड़ी कार्यहवी*
वर्मा ने आज महामहिम मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली भारत, माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, को माननीय कलेक्टर महोदय जिला कोरबा द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें वर्मा द्वारा उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य जिला बीजापुर, ग्राम पीडिया रहने वाले आदिवासियों नक्सली बताकर उन पर गोलियां चलाई गई , जिसकी जानकारी आदिवासियों के मसीहा पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव कामरेड मनीष कुंजाम जी को जानकारी मिली तो वह 15 मई 2024 को 15 सदस्यों के साथ पीड़ित आदिवासियों से मिलने पहुंचे, वहां के ग्रामीणों ने मनीष कुंजाम जी को बताया कि हम तेंदू पत्ता वनोपज इक्कठे कर रहे थे तभी पुलिस वालो ने चारों तरफ़ से घेरा और एक जगह लेजाकर गोली मारा गया कइयों ने गुहार लगाई की हमे मत मारिए फिर भी पुलिस ने एक नही सुनी सबकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
ताजुब की बात यह है कि उसमे एक ग्रामीण गूंगा भी है अवलम सन्नू जो बोल, सुन नही सकता वहा पत्थर पर बैठा था उसे भी पुलिस ने गोली मारी जिसके चार बच्चे भी हैं ।दूसरा मोटू अवलम जो नाबालिग है उम्र 16 बर्ष
तीसरा ओयम भीमा जो पेड़ पर चढ़ा था उसे वहीं गोली मारा गया
ऐसे करके बारी बारी से सभी को मौत के घाट उतारा गया और एक नाबालिग जिसके पैर में तीन गोली लगी है वह घायल है।
वहां पर जब महिलाएं ऐसे करने से माना करने की बात कही तो उन्हे डंडों और लात घुसे से मारा गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मानना है कि यदि वह आदिवासी नक्सली थे तो पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए था और फिर पूछताछ करने चाहिए थी लेकिन पुलिस ने बिना सोचे समझे निर्दोष ग्रामीण आदिवासियों पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया जो कि सरासर गलत है।

ज्ञापन देते समय जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा जिला परिषद सदस्य कामरेड राम मूर्ति दुबे, कामरेड सुनील सिंह उपस्थित थे।
सभी सम्मानित प्रेस के साथियों से मेरा निवेदन है कि इस खबर को अपने न्यूज़ चैनल, पोर्टल में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

धन्यवाद
भवदीय
पवन कुमार वर्मा
जिला सचिव
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
जिला परिषद कोरबा (छ ग)