HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*25,26, 27 मई को कोरबा में श्री श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा कोरबा रहेगा भक्ति मै शहर में गूंजेगी बाबा की जय के नारे श्री श्याम संकीर्तन स्वामी प्रसाद चूरमा, बूंदी का भोग लगाया जाएगा निशान यात्रा श्री श्याम मेहंदी श्री श्याम संकीर्तन शाम 6:30 से आरंभ होगा*

25, 27 मई को कोरबा में श्री श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा कोरबा रहेगा भक्ति मै शहर में गूंजेगी बाबा की जय के नारे
श्री श्याम संकीर्तन
स्वामी प्रसाद चूरमा बूंदी का भोग लगाया जाएगा
निशान यात्रा
श्री श्याम मेहंदी
श्री श्याम संकीर्तन शाम 6:30 से आरंभ होगा

* 11 नारी शक्तियों की होगी सिगड़ी धूनी,
* स्पेशल धमाल, कर्मा नृत्य रहेगा विशेष आकर्षण का केंद्र
कोरबा जिले में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा कोरबा अंचल के हृदय स्थल में स्थित श्रीश्याम मंदिर परिसर में 22वां श्याम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष रोहणी सुल्तानिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीश्याम महोत्सव का आयोजन 25 मई से किया जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचीन मंदिर सूरजगढ़ धाम के महंत मनोहर लाल महाराज द्वारा निकाले जाने वाली सिद्ध मनोकामना निशान यात्रा प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा।
सुल्तानिया ने वार्षिकोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए आगे बताया कि 25 मई को प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीश्याम मंदिर में सभी श्याम प्रेमियों को नि:शुल्क मेहंदी लगाई जाएगी। 26 मई को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी।

निशान यात्रा केदारनाथ अग्रवाल के निवास स्थान टीवीएस शोरूम टीपी नगर से पॉवर हाऊस रोड होते हुए श्रीश्याम मंदिर मार्ग मिशन रोड तक निकाली जाएगी। निशान यात्रा में 11 नारी शक्तियों द्वारा जलती सिगड़ी धूनी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा मेरठ की नृत्य नाटिका, स्पेशल झांकियां, प्राचीन सूरजगढ़ निशान दर्शन, बिलासपुर का स्पेशल धमाल, दुर्ग का ताबड़तोड़ डीजे सिस्टम, बस्तर की कर्मा नृत्य टोली, राजनांदगांव का प्रसिद्ध बाबा का रथ, रंग-बिरंगी आतिशबाजी, पटना का कुशवाहा साउंड सिस्टम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

सुल्तानिया ने आगे बताया कि 27 मई को श्याम भक्तो द्वारा श्रीश्याम सवामणी प्रसाद लगाया जाएगा। इसी दिन शाम 6.30 बजे से श्री श्याम संकीर्तन किया जाएगा। श्री श्याम संकीर्तन में महाराज मानवेन्द्र सिंह चौहान पुजारी निज मंदिर सेवक परिवार खाटू श्याम, संजू शर्मा कोलकाता, रवि बेरीवाल कोलकाता, साक्षी अग्रवाल जयपुर अपनी प्रस्तुति देंगे। 27 मई को रात्रि 9.15 बजे से 12.15 बजे तक श्याम रसोई का आयोजन होगा जिसमें भव्य दरबार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योति, पुष्प वर्षा विशेष आकर्षण रहेगा।
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष रोहणी सुल्तानिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्याम भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने आग्रह किया है।

कोरबा रहेगा भक्ति मै श्री खाटू वाले श्याम बाबा के शरण में धन्यवाद🙏🪷🙏