*कलेक्टर संजीव झा गौठान सरईडीह और अमरपुर का किया औचक निरीक्षण कर लिया शासन के योजनाओं का फीडबैक*
*राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी से जुड़ा हुआ*
कलेक्टर ने कहा
गौठान के माध्यम से महिला जीविका वृद्धि एवं ग्रामीण विकास गति को देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री राज्य शासन की एक महत्वपूर्ण फ्लेक्सी पी स्कीम है जिस पर पूरे प्रशासन की उस पर नजर रहती है पहले पहनदा गौठान का निरीक्षण किए इसके बाद जहां अभी खड़े हैं अमरपुर गौठान सभी मे गतिविधि जुड़ी हुई है चुनौती सील है भविष्य में किया जाना है इसके संबंध में जो तैयारियां व्यवस्था उसका अवलोकन कर रहे हैं महिला समूह जुड़ी हुई है अभी तक क्या लाभ मिल रहा है उनका फीडबैक क्या है उनके लाभ के फीडबैक के आधार में क्या उनको कैसे मदद कर सकते हैं मार्केट के जो उत्पादक हैं उसे कैसे लिंक किया जा सके इस पर चर्चा हुई जिस गौठान मैं हम खड़े हैं वह रूरल रीपा इंडस्ट्रियल पार्क के लिए चयनित है सभी गतिविधियां एक छत के नीचे हो रही है जिसमें आपको थोड़ी सी औद्योगिक किस्म की गतिविधियां भी है जिसको महिला समूह के माध्यम से किया जाएगा सुनिश्चित बाजार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करेंगे निश्चित ही रिपा महिला समूह को गठान के माध्यम से आजीविका में वृद्धि होगी मल्टी एक्टिविटी सेंटर जितनी भी गतिविधि रिपा में होनी है यह सब एक टेक्निकल टाइप के हैं महिलाओं ने कभी काम नहीं किया हुआ है प्रशिक्षण की जरूरत है प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है कुछ महिलाएं प्रशिक्षित भी हो चुकी है इन्हें बैच, बैच में प्रशिक्षण होंगे महिलाओं को हैंडसेट ट्रेनिंग दिया जाएगा इसके बाद काम कराया जाएगा जब यह मशीनरी स्टार्ट हो जाएगा इसके बाद बाहर से एक्सपर्ट आएंगे उनके साथ रह कर कार्य कराया जाएगा महत्वपूर्ण रोल है शायद पहली बार कर रहे होंगे वही समान के उत्पादन को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा इसके लिए हम एक्सरसाइज कर रहे हैं हमारे सरकारी हॉस्टल आश्रम में जो उपयोग हो रहे हैं सरकारी दफ्तर में आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूलों में उपयोग हो रहे हैं वहां दिया जाएगा वही कमोवेश कोरबा में सी मार्ट की स्थापना हुई है नोडल के माध्यम से एक्सपोर्ट होगा वहां से आर्डर लेंगे और वहां से डिलीवरी करा कर डिसटीब्यूट किया जाएगा इसके लिए हमारा पूरा प्रयास रहेगा और हम नजर बनाए रखेंगे