*रोड, नाली, लाइट की व्यवस्था को लेकर जिलाधीश अजीत बसंत कोरबा को दिया ज्ञापन *
*भारतीय कोरबा,
कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा (छ ग)
भारती कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने अपने साथियों के साथ जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वार्ड क्रमांक 17 न्यू मानस नगर , पानी टंकी ,के वार्ड वासियों ने हस्ताक्षर कर आपसे निवेदन किए हैं कि वहां पर रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है, वे लंबे समय से निवासरत हैं उन्हें रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एवं स्ट्रीट लाइट जब से लगा है तब से आज तक चालू नहीं हुआ है। घरों का पानी निकासी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं होने के कारण मच्छरों की समस्या एवं अन्य बीमारियों का डर बना रहता है एवं रोड ,स्ट्रीट लाइट नहीं होने से कीड़े, मकोड़े, सांप, बिच्छू आदि जहरीले जीव जंतु द्वारा काटने का खतरा भी बना रहता है|
अतः महोदय से निवेदन है कि रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जल्द से जल्द कराया जाए जिससे वार्ड वासी सुरक्षित एवं सुकून की जिंदगी जी सके।
ज्ञापन देते समय जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, ब्रांच सचिव कामरेड विजय लक्ष्मी चौहान, राखी महंत, अनीता बरेढ,सुमिता पटेल, गीता कर्ष, श्री बाई वस्त्रकार ,सुधा महंत, गोविंद ब्रेड, संतोष साहू, देव कर्ष ,मोतीलाल बारेढ उपस्थित थे।
धन्यवाद