HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

* गेवरा ओपन कोल परियोजना में 12:00 बजे के लगभग बंकर (सेलो) के ऊपर में काम करने वाला कामगार वीरेंद्र पटेल उम्र 32 वर्ष की मृत्यु हो गई उनके ऊपर एक लोहे का प्लेट पेट के अतडी में जा गिरा जिससे वह व्यक्ति पूरी तरीके से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और उनकी मृत्यु हो गई, पी के जैन मुख्य खनन सुरक्षा निर्देशक नागपुर, विजय एस पाटिल उत्खनन सुरक्षा उपनिदेशक, एम सी भादुड़ी खनन सुरक्षा उपनिदेशक, के जाते ही गेवरा खदान के अंदर घटना रुक नहीं रहा है,3, 10, 2024 से 7.10.2024, 4 दिन गेवरा खदान के अंदर दो दुर्घटना की इंक्वारी किए हैं और फाइल बनाकर नागपुर मुख्यालय ले गए हैं अब देखना है कि किसी आधिकारिक के ऊपर में गाज गिरती है या टीम मैनेज हो जाती है*

आज गेवरा ओपन कोल परियोजना में 12:00 बजे के लगभग बंकर (सेलो) के ऊपर में काम करने वाला कामगार वीरेंद्र पटेल उम्र 32 वर्ष की मृत्यु हो गई उनके ऊपर एक लोहे का प्लेट पेट के अतडी में जा गिरा जिससे वह व्यक्ति पूरी तरीके से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और उनकी मृत्यु हो गई

इसकी जानकारी मिलते ही उसे हॉस्पिटल लेकर जाया गया इसके बाद शासकीय अस्पताल 100 बेड कोरबा में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इसकी जानकारी मिलते ही नेवासा गांव के लोग भारी संख्या में गेवरा खदान की तरफ निकल गए और सीआईएसफ गेट में जाकर खूब नारेबाजी हुल्लड़ बाजी करने लगे और मांग करने लगे कि मृतक के परिजनों को मौजा राशि दिया जाए इस घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा क्षेत्री विधायक प्रेमचंद पटेल एसईसीएल गेवरा गोल ऑफिस पहुंचे और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर मौजा राशि देने की सहमति सुरभि ठेका कंपनी के ओनर सुब्रमण्यम स्वामी को कहा गया कितना राशि दी गई है यह जानकारी हमारे पास वर्तमान में उपलब्ध नहीं है इसके बाद मामला शांत हुआ और उनके परिजन लाश को लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए चले गए।

गेवरा खदान के अंदर आए दिन घटना दुर्घटना घट रही है इससे एसईसीएल प्रबंधन कंट्रोल नहीं कर पा रहा है जो पूरी तरीके से प्रबंधक फेल और असहाय नजर आ रही है इसकी सारी जवाबदारी खनन मैनेजर सुनील प्रसाद की है ऐसा हमारे सूत्र बता रहे हैं लापरवाह अधिकारी में से एक है इन पर विभाग को तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

कोयला खदान में काम करने वाले कामगार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं भगवान भरोसे चल रहा है सुरक्षा व्यवस्था कब क्या हो जाए कोई ठीक नहीं है कुछ दिन पहले एईसीएल गेवरा खदान में 240 टन का डंपर इस्लाइट होकर पलट गया था डंपर क्रमांक 1861 70 से 80 फीट गहराई के नीचे गिरा था घटना सुबह 3:30 बजे पंथों फेस जिसमें डंफर चालक पुष्पराज 65 वर्षी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हे अस्पताल में एडमिट कराया गया था इस मामले को एसईसीएल प्रबंधक छुपाने में लगी हुई थी लेकिन बाद में इसका खुलासा मीडिया के माध्यम से हुआ

वहीं दूसरी घटना स्पाइरल ब्लास्टिंग लिमिटेड कंपनी एसईसीएल की एसबीएल कंपनी की बारूद गाड़ी माल वाहक गाड़ी में दो से अधिक लोग सवार थे।
गोरेलाल पटेल रलिया निवासी की वाहन पलटने से तत्काल घटनास्थल में मौत हो गई थी।

एसईसीएल गेवरा ओपन कोल परियोजना बना हादसों का खदान एक सप्ताह भी नहीं बिता और खदान में घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है बल्कि घटना बढ़ते जा रही है जवाबदार अधिकारी के ऊपर एसईसीएल प्रबंधन को कार्रवाई करने की आवश्यकता है जिससे घटना दुर्घटना में कमी आ सके और कामगार सुरक्षित खदान के अंदर काम कर सके जो असुरक्षा कुछ दिनों में नजर आ रहा है यह काफी चिंतनीय है प्रबंधन को तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है

पी के जैन खनन मुख्य सुरक्षा निर्देशक नागपुर,

विजय एस पाटिल उत्खनन सुरक्षा उपनिदेशक, नागपुर

एम सी भादुड़ी खनन सुरक्षा उपनिदेशक, नागपुर

के जाते ही गेवरा खदान के अंदर घटनाओं का आमबार लग गया सूत्रों के हवाले से इन तीनों अधिकारियों को एसईसीएल गेवरा के अधिकारी सेटिंग करने में लगे हुए हैं जिससे उनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई अनुशासनिक कार्रवाई न हो सके और मामले को निपटाया जा सके यह तीनों अधिकारी 3, 10, 2024 से 7.10.2024 4 दिन गेवरा खदान के अंदर इंक्वारी किए हैं और फाइल बनाकर नागपुर मुख्यालय ले गए हैं और आज 15, 10, 2024 को फिर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई इसके लिए गेवरा प्रबंधक के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने की आवश्यकता है। जिससे भविष्य में पुनर्विवर्ती ना हो सके सुरक्षा मापदंडों का सही ढंग से कढ़ाई पूर्वक पालन हो सके।

आपको इसी तरह की सही और सटीक समाचार की जानकारी .आज का भारत. समाचार में देते रहेंगे

कलाम की ताकत देश की ताकत धन्यवाद