HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

छत्तीसगढ़ के साथ-साथ समूचा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञ है : लखनलाल देवांगन

0 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में विश्व पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा उठाया प्रधानमंत्री ने
0 उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाओं, नारी शक्ति को सम्मानित किया उद्योग मंत्री ने
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में विश्व पटल पर भारत का सम्मान बढ़ाया तथा देश का मस्तक ऊंचा किया, इसके लिए आज छत्तीसगढ़ के साथ-साथ समूचा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञ है, उन्हें साधुवाद देता है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिए प्रधानमंत्री ने योजनाएं बनाई, जमीनी स्तर पर योजनाओं का ठोस क्रियान्वयन हुआ, जिसका लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिला, उनका जीवन स्तर ऊंचा उठा, उनकी परेशानियां समाप्त हुई।
उक्त बातें उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने रविवार को सरदार पटेलनगर दर्री स्थित कबीर भवन परिसर में आयोजित शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम के दौरान कही। कबीर भवन दर्री में शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाओं, नारी शक्ति को सम्मानित किया तथा उन्हें अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सर्वप्रथम उद्योग मंत्री देवांगन ने भारतमाता, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई गई विशेषकर महिला, युवा, गरीब, निर्धन तथा समाज के अंतिम छोर पर खडे़ हुए व्यक्ति के जीवन स्तर को सुधारने, उन्हें हरसंभव सहायता पहुंचाने, उनकी दुश्वारियों को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए कई दर्जन योजनाओं का क्रियान्वयन उनके द्वारा कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एसटीईपी, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी कार्यक्रम, ई-श्रम कार्ड योजना सहित अनेकों योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना, लखपति दीदी पहल योजना, समग्र पोषण योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की आगुवाई में डबल इंजन की सरकार आ गई है। अब हमारे छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण विकास होगा तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 15 वर्ष के कार्यकाल में हुए प्रदेश के विकास को अब पुनः आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया, वार्ड पार्षद बुधवारसाय यादव, भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन एवं टिकेश्वर राठिया, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी, ज्योति वर्मा, बुधवारा देवांगन, पार्षद कविता राजपूत, फिरतराम साहू, पार्षद विजय साहू एवं गोलू पाण्डेय, पुराईन बाई कंवर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, ईश्वर साहू, पूर्व पार्षद राधेलाल यादव, दिनेश वैष्णव, प्रफुल्ल तिवारी, अर्चना रूनीझा, देवकी साहू, कालिन्द्री राजवाडे़, हेमा पाण्डेय, सुमन सोनी, बली साहू, नरेन्द्र पाटनवार, परविंदर कौर, निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, जोन कमिश्नर ए.के. शर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सहायक अभियंता डी.सी. सोनकर, उप जोन प्रभारी मनीष ठाकुर, घनश्याम श्रीवास, अरूण मिश्रा आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


0 महतारी वंदन योजना के फॉर्म अनिवार्य रूप से जमा कराएं
इस मौके पर उपस्थित मातृ शक्ति से आग्रह करते हुए उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा “महतारी वंदन योजना” लागू की गई है, जिसके तहत प्रति वर्ष मातृ शक्तियों को 12000 रुपये प्रतिवर्ष का सहयोग मिलेगा, जो सीधे आपके बैंक खाते में आएगा। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के फॉर्म जल्द से जल्द भर दें तथा अनिवार्य रूप से जमा कराएं, ताकि एक मार्च से इस योजना का लाभ आपको प्राप्त हो सके।
0 वक्ताओं ने दी योजनाओं की विस्तार से जानकारी
कार्यक्रम के दौरान निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया, वार्ड पार्षद बुधवारसाय यादव, भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन एवं टिकेश्वर राठिया, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी, ज्योति वर्मा, बुधवारा देवांगन सहित अन्य वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से बिन्दुवार जानकारी उपस्थित नागरिकों को दी तथा इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
0 इनको किया गया सम्मानित
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने जिन मातृ शक्तियों को सम्मानित किया, उनमें महिला स्व-सहायता समूह की सदस्या अंजू शरण, सरिता शर्मा, रीता कौशल, अन्नू तिवारी, रीमा देवी, रंजीता बड़ा, मरियम मिंज, ज्योतिस यादव, अनुराधा देवी, रामेश्वरी देवी, माधुरी सोनी, करूणा कश्यप, गीता तोमर, उमा देवी, सावित्री यादव, अनीता जायसवाल, सावित्री टंडन, साधना गुरूग, संध्या देवी, लक्ष्मी वर्मा, परबिन बेगम, अन्नू केंवट, सनियारो लकड़ा आदि शामिल थे।